1 Million Kitna Hota Hai – 1 Million कितना होता है

दोस्तों आज मै आपसे “1 Million” शब्द की बात करूंगी। आखिर 1 Million Kitna Hota Hai ( 1 Million कितना होता हैं ) ? ऐसा इसलिए भी जानना जरूररी है क्योंकि हमारी गिनती की प्रणाली और पश्चिमी देशों की गिनती की प्रणाली में थोड़ा अंतर है।

और आप भी जानते हैं की यह शब्द कई बार उलझन पैदा कर देता है।

सो पहले देखते हैं की हम लोग हिंदी में काउंटिंग कैसे करते हैं। उसके समझने में आसानी होगा की 1 Million Kitna Hota Hai ?

हिंदी में काउंटिंग

इकाई1
दहाई10
सैकड़ा100
हजार1000
दस हजार10000
लाख100000
दस लाख1000000
करोड़10000000
दस करोड़100000000
अरब1000000000
दस अरब10000000000
खरब100000000000
दस खरब1000000000000

और क्या आपको पता है की हिंदी में दस खरब के बाद भी काउंटिंग है। नीचे देखिये !

नील10000000000000
दस नील100000000000000
पदम1000000000000000
दस पदम10000000000000000
शंख100000000000000000
दस शंख1000000000000000000
महाशंख10000000000000000000

सो ये आपने देखा की हिंदी में काउंटिंग कैसे है। अब आपको बताती हूँ की अंग्रेजी में काउंटिंग कैसे है। उसके बाद हम समझेंगे की 1 Million कितना होता हैं [ 1 Million Kitna Hota Hai ]

अंग्रेजी में काउंटिंग

Unit1
Ten10
Hundred100
Thousand1000
Ten Thousand10000
Hundred Thousand100000
One Million1000000
Ten Million10000000
One Hundred Million100000000
One Billion1000000000
Ten Billion10000000000
Hundred Billion100000000000
One Trillion1000000000000
Ten Trillion10000000000000
Hundred Trillion100000000000000
One Quadrillion1000000000000000
Ten Quadrillion10000000000000000
Hundred  Quadrillion100000000000000000
Quintillion1000000000000000000

1 Million Kitna Hota Hai

सो अंग्रेजी की जो काउंटिंग है ऊपर उसमे हमने हाईलाइट किया है one million. सो 1 Million Kitna Hota Hai समझे आप ?

देखो One Million = 1,000,000

यानि की One Million = 10 lakh ( दस लाख )

सो कई लोगों के दिमाग में यह सवाल चल रहा होता है। है ना ? आपके मन में भी यही सवाल था ? सो दस लाख को ही अंग्रेजी में वन मिलियन बोलते हैं।

सारा अंतर सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी भाषा में बोलने का है !

1 Million Dollars in Rupees कितना होता है ?

अब इसके बारे में भी बात कर लें। उसका वजह यह है की हम कई बार समाचार पत्रों में या न्यूज़ चैनल पे यह शब्द सुनते है की 1 Million Dollars की कमाई हुई या खर्चा हुआ।

सो यह जानना जरूरी है फिर की आखिर 1 Million Dollars कितना रुपया हुआ ?

सो पहले तो यह समझ लो की डॉलर एक मुद्रा है। अलग अलग देशों में मुद्राएं होती हैं जैसे की हमारे देश में रुपया एक मुद्रा है।

डॉलर और खासकर US Dollar ( अमेरिकी डॉलर ) अमरीका की मुद्रा है। उसी तरह ऑस्ट्रेलियाई डॉलर ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा हुई।

अब एक बात अच्छी तरह समझ लें। वन मिलियन डॉलर , वन मिलियन रुपया के बराबर नहीं है ! इसकी वजह यह है की हर देश के मुद्रा की वैल्यू अलग अलग होती है।

आज १ डॉलर – लगभग ८० रूपये की बराबर है। अगर आपको लेटेस्ट एक्सचेंज रेट चाहिए तो यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

सो इतना समझ लें की यह एक्सचेंज रेट हमेशा ऊपर नीचे होता रहता है। सो आप इस लिंक पे क्लिक करके या गूगल पे खोज के आज के समय का एक्सचेंज रेट पता कर सकते हैं। इससे आपको मालूम पद जायेगा की अभी क्या रेट चल रहा है और १ डॉलर कितने रूपये के बराबर है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *