50 Motivational Swami Vivekanand Quotes Hindi – स्वामी विकेकानंद के अनमोल वचन

स्वामी विकेकानंदको कौन नहीं जानता । स्वामी विवेकानंद एक योगी थे और भारत के सबसे प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेताओं में से एक थे। उनकी शिक्षाएँ कई लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं, और उनके शब्द विशेष रूप से देश के युवाओं के लिए काफी महत्व रखता है । इसी कारण से, उनका जन्मदिन, 12 जनवरी, भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वागत है दोस्तों आपका हमारे इस शानदार पोस्ट में – 50 Motivational Swami Vivekanand Quotes hindi – स्वामी विकेकानंद के अनमोल वचन।

Swami Vivekanand Quotes hindi – स्वामी विकेकानंद के अनमोल वचन

#1 उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।

Swami Vivekananda Hindi Quotes

#2 दिन में एक बार खुद से बात करें, अन्यथा, आप इस दुनिया में एक उत्कृष्ट व्यक्ति से मिलने से चूक सकते हैं

#3 ख़ुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप है।

#4 तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही है।

#5 अपने जीवन में जोखिम उठाएं। यदि आप जीतते हैं, तो आप नेतृत्व कर सकते हैं, यदि आप हार जाते हैं, तो आप मार्गदर्शन कर सकते हैं

#6 सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।

Quotes Swami Vivekananda in Hindi

#8 निर्भय बनो। हमेशा कहो , मुझे कोई डर नहीं है।

 # बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप हैं।

. #10 ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हांथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है।

#11 वह सब कुछ सीखें जो दूसरों से अच्छा है, लेकिन इसे अपने अंदर लाओ और अपने तरीके से इसे आत्मसात करें, दूसरों की तरह मत बनो

#12 विश्व एक विशाल व्यायामशाला है जहां हम खुद को मज़बूत बनाने के लिए आते हैं।

#13 दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।

#14 हर गलतफहमी का कारण यह है कि हम लोगों को वैसे ही देखते हैं जैसे हम हैं, लेकिन जैसे वे हैं वैसे नहीं हैं

#15 किसी का या किसी चीज का इंतजार मत करो। आप जो भी कर सकते हैं, खुद करें। अपने पे विश्वाश रखें ।

#16 शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं। – Finest Swami Vivekanand Quotes

#17 किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए-आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

#18 दुनिया में जितने भी नकारात्मक विचार हैं, वे सभी इस भय वश जनम लेते है ।

#19 कोई भी इंसान पैसे के बिना गरीब नहीं होता है वास्तव में वह अपने सपने और महत्वाकांक्षा के बिना गरीब है

#20 कोई भी चीज जो आपको शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से कमजोर बनाती है, उसे जहर स्वरुप समझ के अस्वीकार कीजिये

स्वामी विवेकानंद अनमोल विचार

#21 आपका शरीर एक हथियार है और आप इसे मजबूत समझिये । अपने दिमाग को बहुत मजबूत समझें क्योंकि केवल मजबूत दिमाग और शरीर से आप जीवन के सागर को पार कर पाएंगे। अपने आप पर, अपने शरीर और मन पर दृढ़ विश्वास रखें

#22 एक विचार – बस एक विचार , उस एक विचार को अपना जीवन बनाइए, उसके बारे में सोचिए, उसका सपना देखिए, मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, आपके शरीर के हर हिस्से को उस विचार से भरा हुआ होना चाहिए, और बस हर दूसरे विचार को छोड़ दीजिये । यही सफलता का रास्ता है

#23 बस अपने आप पे विश्वाश रखे और आप उसी क्षण अपने आप को मुक्त महसूस करेंगे।

#25 हमेशा खुद को खुश रखने और दिखाने का प्रयास करें क्योंकि शुरू में तो यह आपका रूप दिखता है लेकिन धीरे-धीरे यह आपकी आदत बन जाती है और आखिरकार, यह आपका व्यक्तित्व बन जाता है !

Swami Vivekanand Quotes Hindi

#२६ हमारा कर्तव्य है कि हम हर एक को एक उच्चतम विचार को जीने के लिए और संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित करें, और साथ ही साथ सत्य के लिए आदर्श को यथासंभव बनाने के लिए प्रयास करें।

#27 कभी मत सोचो कि आपके के लिए कुछ भी असंभव है। ऐसा सोचना सबसे बड़ा अधर्म है। यदि पाप है, तो यही एकमात्र पाप है की यह कहना कि आप कमजोर हैं, या कोई अन्य कमजोर हैं।

#28 दूसरों का भला करना एक महान सार्वभौमिक धर्म है – सबसे बड़ा धर्म है।

#29 मैं जो चाहता हूं, वह है लोहे की नसों और मांसपेशियां हैं। और उसके अंदर एक ऐसा दिमाग जो वज्रा का बना होता है।

#30 हम वही हैं जो हमारे विचारों ने हमें बनाया है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं। विचार हमेशा के लिए रहते हैं।

#31 चिंतन करो, चिंता नहीं , नए विचारों को जन्म दो

Swami Vivekanand Quotes

#32 सभी को मरना है, सज्जन भी मरेंगे और दुर्जन भी मरेंगे, गरीब भी मरेंगे और अमीर भी मरेंगे इसलिए निष्कपट होकर जीवन जियो

#33 हमेशा उच्चतम लक्ष्य को देखो और उसे साधो । आप वहां जरूर पहुंचोगे।

#34 चरित्र ही एक सज्जन पुरुष को बनाता है

#35 जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते

#36 एक शब्द में कहें तो तुम ही परमात्मा हो

#37 जो संघर्ष करता है वह उससे बेहतर है जो कभी प्रयास नहीं करता

#38 किसी चीज की तलाश मत करो, न ही किसी चीज से बचो। जीवन में जो भी आये उसका सामना करो।

#39 जितना अधिक दूसरों का भला करेंगे, उतना ही हमारा मन उतना ही पवित्र होगा।

#४० पवित्रता, धैर्य और दृढ़ता, सफलता के लिए तीन आवश्यक हैं और सबसे बढ़कर है प्रेम।

#41 जब तक जीवन है, सीखते रहो क्यूंकि अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक है – स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचार

#42 नर सेवा ही नारायण सेवा है

#४३ ज्ञान का दान ही सबसे उत्तम दान है

#44 धन अगर अच्छाई के लिए उपयोग ना किया जाये तो ये बुराई की जड़ बन जाता है

#45 महान कार्य के लिए महान त्याग करने पड़ते हैं

#46 महात्मा वो है, जो गरीबों और असहाय के लिए रोता है अन्यथा वो दुरात्मा है

#47 भगवान् का नाम लेने से कोई धार्मिक नहीं हो जाता। जो प्रभु की इच्छानुसार काम करता है वही धार्मिक है – Swami Vivekanand Quotes in Hindi

#४८ जिस पल आपको यह पता चल जायेगा कि ईश्वर आपके भीतर है। उस पल से आपको प्रत्येक व्यक्ति में ईश्वर की छवि नजर आने लगेगी

#49 दान सबसे बड़ा धर्म है

#50 अपनी अंतरात्मा को छोड़कर किसी के आगे मस्तक ना झुकाओ , ईश्वर तुम्हारे अंदर ही विद्धमान है, इसका अनुभव करो



दोस्तों वैसे तो स्वामी विवेकानदं द्वारा कहे हुए हर शब्द अपने आप में एक रत्न के समान है। अनमोल है। पर हमें उम्मीद है की की स्वामी जी के ये वचन आपको प्रेरणा देंगे।

जैसा की स्वामी विकेकानंद जी ने कहा है की जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। हम सब इन विचारो का पालन करके जीवन का हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *