श्री डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम – जीवनी – Dr. APJ Abdul Kalam Biography

APJ Abdul Kalam Biography

Dr. APJ Abdul Kalam Biography: श्री डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जनम 15 oct 1931 को रामेश्वरम में हुआ था .

डॉ. कलाम को हम सब लोग मिसाइल मैन के रूप में भी जानते हैं . उनका पूरा जीवन हमारे और हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए प्रेरणा ला स्रोत है।

डॉ कलाम जी का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम था।

पूरा नाम: डॉ. अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम)

जन्म ( Dr Apj Abdul Kalam birthday) : 15-अक्टूबर -1931 , धनुषकोडी, रामेश्वरम, तमिलनाडु, भारत
निधन: 27 जुलाई 2015, शिलांग, मेघालय, भारत

व्यवसाय: इंजीनियर, वैज्ञानिक, लेखक, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ
उनका राष्ट्रपति काल : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 2002 से 2007 तक राष्ट्रपति रहे

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एक बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले और मृदुभाषी व्यक्तित्व वाले वाले इंसान थे।

डॉ. कलाम की अगुवाई में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) ने कई घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में ही विकास किया.

वर्ल्ड स्टूडेंट डे – World student day:

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन को दुनिया में वर्ल्ड स्टूडेंट डे के नाम से भी जाना जाता है.

डॉ. कलाम एक भारतीय वैज्ञानिक और सफल राजनीतिज्ञ रहे , जिन्होंने वर्ष 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

15 अक्टूबर 1931 को जन्मे, डॉ. कलाम एक मेधावी छात्र और एक आज्ञाकारी बच्चे थे,जो अपने परिवार को आजीविका कमाने में मदद की।

उनका जन्म भारत के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित धनुषकोडी में हुआ था। जब डॉ कलाम एक बालक थे तो आकाश में उड़ते हुए पंछी उन्हें बहुत आकर्षित करते थे। यहीं से उनका विज्ञानं की तरफ रूचि बढ़ी।

उनका यही शौक बाद में उन्हें एयरोस्पेस (aerospace ) की तरफ खींच के ले गया।

एक ब्रिटिश लड़ाकू विमान के बारे में अखबार में एक लेख देखने के बाद उनका यह विश्वाश और मजबूत हो गया की उन्हें aerospace में ही जाना है।

एक महान वैज्ञानिक और एक महान व्यक्तित्व होने के साथ साथ , वे एक उत्साही लेखक भी थे।

उन्होंने 1999 में अपनी आत्मकथा विंग्स ऑफ फायर सहित कई पुस्तकें लिखीं जो भारत के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा का स्रोत हैं ।

डॉ. कलाम की सादगी हम लोगों के लिए बड़ी प्रेरणा है।

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने 1990 के दशक में प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य किया था.

डॉ कलाम 2002 में भारत के राष्ट्रपति बने।

डॉ. कलाम के अवार्डस – Dr. Apj Abdul Kalam awards

विज्ञान क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए डॉ. कलाम को 1981 में पद्म भूषण और 1990 में पद्म विभूषण से समान्नित किया गया.

रक्षा अनुसन्धान क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए इन्हें 1997 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया

डॉ. कलाम को वर्ष 1998 में राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गाँधी अवार्ड दिया गया।

वर्ष 1998 में Abdul Kalam जी को Royal Society, UK द्वारा King Charles II मैडल से सम्मानित किया गया

डॉ. कलाम जी को विश्व के 40 विश्वविद्यालयो से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल है.

वर्ष 2011 में Abdul Kalam जी को IEEE द्वारा IEEE Honorary Membership में सम्मानित किया गया.

डॉ. कलाम के विचार – Dr. Apj Abdul Kalam Thought ( Quotes of Dr Abdul Kalam )

“प्रशन पूछना, विधार्थियों की सभी प्रमुख विशेषताओ में से एक है। इसलिए छात्रों सवाल पूछों।”

“मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज़ नहीं है।”

“जिंदगी और समय, विशव के दो सबसे बड़े अध्यापक है। ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है।”

“जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तो हम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो की हम में है।”

“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है।”

“मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।”

“जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते है उन्हें आधी अधूरी, खोकली सफलता मिलती है जो चारो और कड़वाहट भर देती है।”

“हमे प्रयत्न करना नहीं छोड़ना चाहिए और समस्याओ से नहीं हारना चाहिए। “

“सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखें सपने वो हैं दो आपको नींद ही नहीं आने दे। “

“अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो। “

“आपको हार नहीं माननी चाहिए और समस्या को हमें हराने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।”

“जिस दिन हमारे सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाएं मान लीजिए आप कामयाब हो गए। “

Dr Apj Abdul Kalam Books

  • Wings Of Fire, India 2020
  • ‘इण्डिया 2020 ए विज़न फ़ॉर द न्यू मिलेनियम’,
  • ‘इग्नाटिड माइंड्स– अनलीशिंग द पॉवर विदिन इंडिया’।

इन पुस्तकों का कई भारतीय तथा विदेशी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।


वर्ल्ड स्टूडेंट डे – World student day

Dr Apj Abdul Kalam birthday को यूनाइटेड नेशन ने 2010 में वर्ल्ड स्टूडेंट डे के रूप में घोषित किया था.

डॉ कलाम ने बच्चों की शिक्षा पर काफी जोर दिया और उन्हें न केवल एक मिसाइल मैन बल्कि एक महान शिक्षक भी माना जाताहै .

डॉ कलाम ने भारत के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

कलाम एक जाने माने और प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे, उनके मिसाइल रक्षा कार्यक्रम ने भारत को विश्व में एक नयी पहचान दिलाई और हमें इस छेत्र में आत्मनिर्भर बनाया।

डॉ कलाम ने हमेशा अपने भाषण के द्वारा शिक्षा पर जोर दिया. इसके साथ ही उनके मूल मंत्रो में से एक था छात्रों का अनुशासित जीवन ताकि वो आगे चलकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लें.


दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको डॉ. कलाम पे हमारा ये निबंध “श्री डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम – जीवनी की जीवनी – Dr. APJ Abdul Kalam Biography” पसंद आई होगी।


You will also like: कल्पना चावला जी की जीवनी – Kalpana Chawla ki Jivani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *