Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

दोस्तों आज डिजिटल का ज़माना है। यूँ कहें तो हर चीज डिजिटल है चाहे वो इंटरनेट पे हो या न हो। और हम सब कहीं न कहीं पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं और जानते भी है की ये क्या होता है। पर क्या आप जानते हैं की Password ko hindi mein kya kahate hain ?

हमारे जीवन में , आधुनिक टेक्नोलॉजी में खासकर बहुत से अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल होता है जिसे हम हिंदी समझ के ही इस्तेमाल करते हैं। जैसे की फेसबुक या इंस्टाग्राम आखिर अंग्रेजी शब्द ही है न ?

उसी तरह से पासवर्ड , ( password ), यह भी एक अंग्रेजी शब्द है पर इसे हम इतना जानते हैं और इतना इस्तेमाल करते हैं की यह एक हिंदी का शब्द सा ही लगता है. सो आइये देखते हैं की password ko hindi mein kya bolte hain !

Password ko hindi mein kya kahate hain

सो आइये जानते हैं की Password ko hindi mein kya kehte hain?

English ( इंग्लिश ) = Password

हिंदी में अनुवाद – संकेत-शब्द ( या भी पासवर्ड ही बोल सकते हैं )

Password kya hota hai ? पासवर्ड क्या होता है ?

अब जैसा मैंने पहले कहा आज के ज़माने में हम सब जानते हैं की पासवर्ड क्या होता है और क्यों इस्तेमाल किया जाता है , पर चलिए आज हम इसकी परिभाषा जानते हैं।

पासवर्ड एक गुप्त शब्द है या एक संकेत-शब्द या संकेत-अक्षर है जिसका प्रयोग किसी संसाधन तक पहुंच के लिए या पहचान साबित करने के लिए किया जा सकता है। आप इसे एक तरह का सीक्रेट कोड यानि की गुप्त कोड भी कह सकते हैं।

पासवर्ड से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें !

दोस्तों आपने कई बार इंटरनेट पे आपने ईमेल या बैंक अकाउंट को चेक करने के लिए लॉगिन किया होगा तो देखा होगा की पासवर्ड का बॉक्स (***) की फॉर्मेट में होता है। यानि की आप उसमे जो भी टाइप करें वह दिखाई नहीं देगा।

ऐसा इसलिए होता है ताकि अगर कोई आपके स्क्रीन को देख रहा है तो उसे यह समझ न आये की आप उसमे क्या टाइप कर रहे हैं। हैं न रोचक बात ?

सो अब तक आप जान गए होंगे की password ko hindi mein kya bolate hain और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। चलिए अब पासवर्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते भी जान लेते हैं।

  1. आज के समय में आपको पासवर्ड की जरूरत हर जगह पड़ती है। आप इसे अपना मोबाइल फ़ोन अनलॉक करने से लेकर अपना बैंक अकाउंट को ऑनलाइन चेक करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
  2. इसलिए जरूरी है की आपका यह पासवर्ड ऐसा हो की कोई भी इसका अंदाजा न लगा सके यानि की इसे गेस न कर सके
  3. पासवर्ड में अक्षर, नंबर और स्पेशल अक्षरों का इस्तेमाल करना चाहिए।
  4. बहुत से लोग “123456,” “12345678,” “Password,” “name123” and “12345678″ ,”1234″ आदि जैसे पसवर्ड का इस्तेमाल करते हैं जो की सही नहीं है।
  5. पासवर्ड को टाइम टाइम पे बदल देना चाहिए
  6. अपने सारे पासवर्ड में कुछ अंतर भी रखिये। जैसे जैसे आपके ईमेल का पासवर्ड आपके बैंक अकाउंट के पासवर्ड से अलग हो। आपके फ़ोन का अनलॉक कोड आपके ATM के कोड से अलग हो
  7. आपका पासवर्ड सिर्फ आपको पता होना चाहिए। अगर आप इसे किसी और को बताएँगे तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
  8. अगर आपके बैंक अकाउंट आदि का पासवर्ड कहीं पे खो गया है तो आपका अपना पासवर्ड तुरंत बदल देना चाहिए

पासवर्ड के प्रकार ( Types of Password )

पासवर्ड अगर देखें तो मूल्यतायाः 3 प्रकार के होते हैं

  • वन टाइम पासवर्ड – जिसे हम OTP भी कहते हैं। इसका इस्तेमाल कुछ समय के लिए ही किया जा सकता है।
  • टेम्पोरेरी पासवर्ड – इस पासवर्ड को आपको पहली इस्तेमाल में बदलना पड़ता है। ये अकसर तब आता है जब आप पासवर्ड रिसेट वाले किसी लिंक पे क्लिक करते हैं
  • परमानेंट पासवर्ड – जो आप खुद बनाते है और हमेशा के लिए इस्तेमाल करते हैं।

सो दोस्तों अब तक आवे जाना की Password ko hindi mein kya kahate hain , पासवर्ड कितने तरह के होते हैं और इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

चलिए पासवर्ड के सन्दर्भ में कुछ और भी बाते जान लेते है।

OTP पासवर्ड क्या होता है ?OTP Meaning in HIndi

आप जब कभी कोई इनफार्मेशन इंटरनेट पे देखना चाहते हैं तो वो वेबसाइट आपको एक OTP भेजती है। OTP को वन टाइम पासवर्ड कहते हैं। अधिकतर या एक नंबर होता है पर यह कुछ अक्षरों और नंबरों को मिला के भी बन सकता है।

OTP एक तरह का ऐसा पासवर्ड है जो कुछ समय के लिए ही होता है। यानि की आपको उसे एक सिमित समय में इस्तेमाल करना पड़ता है।

इसलिए आप देखेंगे की आपको बोला जाता है की यह OTP 5 मिनट या फिर १० मिनट के लिए है। अधिकतर OTP इतने समय के लिए ही होते हैं।

पर कुछ OTP पे समय अवधी 30 मिनट तक भी हो सकती है। ऐसा हमने देखा है।

पर OTP का मक़सद ही है की उसे बार एक बार ही इस्तेमाल किया जाये और वो भी कुछ तय समय सीमा में।

फॉरगॉट पासवर्ड क्या है? Forgot password Meaning in Hindi

अगर आप पासवर्ड भूल गए अपना तब आप क्या करेंगे ? आजकल तो हर जगह पासवर्ड का इस्तेमाल होता है सो आप अलग अलग जगहों पे अलग अलग पासवर्ड लगते है और ऐसे में संभव है की आपको कुछ पासवर्ड याद न रहें।

तो इसलिए आपको हर फॉर्म में जहाँ आपको काना आईडी और पासवर्ड डालते हैं वहां एक फॉरगॉट पासवर्ड / Forgot password का लिंक होता है।

उसपे क्लिक करने से आपको अपना पासवर्ड या तो वापस पा सकते हैं या नया पासवर्ड बना सकते हैं।

पासवर्ड हिंट क्या होता है ? Hint Password Meaning in Hindi

जैसा मैंने आपसे पहले कहा की अगर आप पासवर्ड भूल गए तो एक फॉरगॉट पासवर्ड का लिंक होता है। आपने जरूर यह लिंक देखा होगा।

जब आप उसपे क्लिक करते हैं तो कुछ ऐसा होता है जो यह कोशिश करता है की आपको पासवर्ड याद आ जाये।

इसिलए आपने देखा होगा की जब आप पासवर्ड बनाते हैं तो आपको पासवर्ड बनाते समय कुछ ऐसा सवाल / जवाब एंटर करने को बोला जाता है जिसको देख के आपको पासवर्ड याद आ जाये।

इसे पसवर्ड हिंट कहते हैं। और यह आपके सामने पेश किया जाता है अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं और फॉरगेट पासवर्ड लिंक पर क्लिक करते हैं।

हाँ अगर आपको फिर भी अपना पासवर्ड याद न आ रहा हो तो आप अपना पासवर्ड रिसेट तो कर ही सकते हैं। यह ऑप्शन तो अंत में होता है है।

डिफ़ॉल्ट पसवर्ड क्या होता है ? Default Password Meaning in Hindi

डिफ़ॉल्ट पासवर्ड ? अब ये क्या है ? आपने देखा होगा के कई वेबसाइट पे आपको अपना नाम ईमेल एड्रेस आदि डालते हैं और आपका अकाउंट बन जाता है।

पर आपको उसके बाद एक ईमेल आता है जिसमे आपका पासवर्ड दिया गया होता है।

इसे ही डिफ़ॉल्ट पासवर्ड बोलते हैं। यानि के वो पासवर्ड जो की पहले से बना हो। आप यह भी पाएंगे की यह पासवर्ड आपको बाद में बदलना पड़ता है।

ध्यान रखिये की डिफ़ॉल्ट पासवर्ड आपका परमानेंट नहीं होना चाहिए। आपको उसे बदनला ही चाहिए।

रीटाइप पासवर्ड क्यों किया जाता है ? Retype Password Meaning in Hindi

जब आप पासवर्ड बना रहे हैं तो आपको पासवर्ड दो बार टाइप करने को बोला जाता है इसे ही रीटाइप पासवर्ड /Retype Password बोलते हैं।

ऐसा इसलिए किया जाता है की ये कन्फर्म किया जा सके की आपने वही पासवर्ड डाला है जो आप डालना चाहते थे और आप उसे याद रख पाएंगे।


दोस्तों उम्मीद करती हूँ की आपको मेरा यह पोस्ट Password ko hindi mein kya kahate hain में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी।

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए आप हमारे इस वेबसाइट तो सब्सक्राइब करना न भूले और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जानकारी शेयर भी करें।

अगर इस सम्बंद में आपकी कोई राय है तो आप आप फीडबैक हमें जरूर लिख भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *