Debit Card kya hai – डेबिट कार्ड क्या है और क्यों जरूरी है ?

आज डिजिटल का जमाना है। हलाकि गाओं और छोटे कस्बों में आज भी लोग अपनी रोज की पैसे की जरूरत के लिए बैंक जेक पैसे निकालते हैं , पर अगर आप शहर में रहते हैं या किसी मेट्रो में हैं मुझे नहीं लगता की आप दो तीन महीने में एक बार से आधी बैंक गए होंगे। … शायद वो भी नहीं। … आजकल आपको बैंक से पैसे निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। अब लोग ATM (एटीएम ) जेक पैसे निकल लेते हैं और कैसे ? डेबिट कार्ड (Debit Card) या जिसे एटीएम कार्ड ( ATM CArd ) भी कहते हैं उसका इस्तेमाल करके। सो ये Debit Card kya hai – डेबिट कार्ड क्या है और क्यों जरूरी है ? आइए देखतें हैं।

Debit Card kya hai – डेबिट कार्ड क्या है ?

Debit Card (डेबिट कार्ड) आपको बैंक द्वारा दिया गया ( यानि की बैंक द्वारा जारी किया गया ) एक कार्ड है जिसे इस्तेमाल करके आप बहुत से बैंक से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं बिना बैंक गए।

सो जैसे की आपको कैश निकालना है तो बैंक जाने के बजाय ATM (एटीएम) जाइये और पैसा निकल लोजिये। या आपको FD ( फिक्स्ड डिपाजिट ) करना है। अपना डेबिट कार्ड ( Debit Card ) इस्तेमाल कीजिये और ATM से ही FD .

आप डेबिट कार्ड Debit Card का इस्तेमाल खरीदारी के लिए भी कर सकते हैं। सामान खरीदिये और जब पेमेंट करना हो तो अपना डेबिट कार्ड से पेमेंट कर दीजिये

Debit Card pin kya hai – डेबिट पिन कार्ड क्या है ?

अब आप डेबिट कार्ड से ATM (एटीएम) से पैसा निकल सकते हैं। डेबिट कार्ड से खरीदारी कर सकते हैं और इसलिए डेबिट कार्ड की सुरक्षा बे जरूरी है क्योंकि अगर ये किसी और के हाथ लगा गया तो गलत इस्तेमाल हो सकता है।

इसी समस्या को ध्यान रखते हुए हर डेबिट कार्ड में सिस्टम है की आपको ये कोड का इस्तेमाल करना पड़ता है जब भी आप ये डेबिट कार्ड कहीं इस्तेमाल करते हैं। ये चार नंबरों वाला एक कोड होता है जो आपको टाइप करना पड़ता है जब भी आप ATM में कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या किसी खरीदारी के लिए कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

इसे चार नंबर वाले कोड तो DEBIT CARD PIN ( डेबिट कार्ड पिन ) या ATM PIN (एटीएम पिन ) कहते हैं। ध्यान रखे की ATM Pin किसी को भी नहीं बताना चहिये। ये आपके कार्ड की सुरक्षा करता है। मन लीजिये कोई आपका कार्ड चुरा लेता है तो भी वो इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता जब तक उसे ये PIN न पता हो।

Debit card kaise kaam karta hai – डेबिट कार्ड कैसे काम करता है

जब भी आप डेबिट कार्ड (debit card) इस्तेमाल करते हैं आपके बैंक को पता चल जाता है की आप कितना पैसा निकल रहे हैं या कितना पैसे का ख़रीदियरी कर रहे है।

अगर आप ATM से पैसा निकाल रहे हैं तो वो पैसा आपके खाते से निकल के कैश के रूप में आपके हाथ में आ जाता है।

और अगर आप खरीदारी का पेमेंट कर रहे हैं तो उतना पैसा आपके खाते से निकल के दुकानदार के खाते में चला जाता है।

Debit card se kitna paisa nikal sakte hain – डेबिट कार्ड से कितना पैसा निकल सकते हैं

ये बहुत जरूरी सवाल है। याद रखिये , डेबिट कार्ड (Debit card) सीधे आपके बैंक खाते से जुड़ा रहता है। इसलिए जहाँ भी आप इसे इस्तेमाल करते हैं पैसा सीधे आपके खाते से निकलता है। इसलिए जरूरी है की इसका इस्तेमाल ध्यान से करें।

वैसे आप एक डेबिट कार्ड (Debit card) से आप अपने बैंक खाते में जमा पैसे से ज्यादा आप नहीं निकाल सकते हैं। पर लगभग सारे बैंक डेबिट कार्ड पे एक डेली लिमिट लगाती है। यानि की उससे ज्यादा पैसा आप डेबिट कार्ड के जरिये नहीं निकल सकते हैं।

उदहारण के तौर पे अगर आपके बैंक ने 10000 रुपए का लिमिट लगा दिया है तो आप 10000 रुपये से ऊपर की खरदारी नहीं कर सकते हैं या उससे ज्यादा पैसे नहीं निकल सकते हैं।

Debit card से सम्बंधित ध्यान देने योग्य बातें

इन बातों का जरूर ध्यान रखें

  • डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपके बैंक खाते से पैसा तुरंत निकल जाता है
  • डेबिट कार्ड का PIN किसी को न बताएं – ये डेबिट कार्ड की सुरक्षा के लिए है
  • डेबिट कार्ड के पीछे CVV नंबर लिखा होता है , यह भी किसी को न बताएं
  • जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन करते हैं तो OTP आता है। इस कोड को भी किसी को न बताएं
  • कोई भी बैंक का कर्मचारी आपसे आपके डेबिट कार्ड का PIN और CVV नहीं पूछ सकता है और अगर कोई पूछता भी है तो कभी न बताये। क्योंकि इन कोड्स का गलत इस्तेमाल हो सकता है
  • अगर आपका डेबिट कार्ड खो गया या चोरी हो गया है तो तुरंत बैंक को बताएं और कार्ड को निरस्त करें। बैंक आपको नया कार्ड भेज देगा
  • अगर आपको लगता है की आपके खाते से पैसा गलत निकल गया है तो तुरंत बैंक को बताएं। 24 घंटों के अंदर ही बैंक को बताएं।

Debit card kaise apply kare – डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

वैसे तो जब आप बैंक में खता खोलते हैं तो डेबिट कार्ड (Debit yard यानि ATM Card) मिल जाता है। पर अगर नहीं है तो बैंक जेक फॉर्म भर दीजिये और आपको डेबिट कार्ड (Debit yard यानि ATM Card) आ जायेगा। आप अपने बैंक की किसी भी शाखा में इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


Debit yard यानि ATM Card खोने पे क्या करें

कार्ड के पीछे कॉल सेण्टर का फ़ोन नंबर है। उसपे कॉल करें और तुरंत अपना कार्ड निरस्त करवाएं। बैंक आपको नया कार्ड भेज देगा। ये आपके खाते की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *