How to check EPF balance in Hindi | EPF बैलेंस कैसे चेक करें ?

दोस्तों क्या आपके पास EPF अकाउंट है? यानि की क्या आपके पास EPF (ईपीएफ) अकाउंट है / कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट है ? क्या आप अपने EPF अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं ? इस आर्टिकल में मै आपको बताऊँगी की ?EPF बैलेंस कैसे चेक करें ? How to check EPF balance in Hindi?

EPF बैलेंस कैसे चेक करें ? How to check EPF balance ?

सो दोस्तों नीचे मै आपको वो तीन तरीके बताऊँगी जिसको इस्तेमाल करके आप अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं। उम्मीद करती हों की आपको यह जानकारी अछि लगेगी।

How to check EPF balance by sending SMS | SMS से EPF बैलेंस कैसे चेक करें ?

  • 7738299899 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से एसएमएस भेजें।
  • यदि आपका यूएएन ईपीएफओ के साथ पंजीकृत है तो यह आपको आपके हालिया योगदान और पीएफ बैलेंस के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
  • आपको निम्नलिखित संदेश प्रेषित करना होगा: EPFOHO UAN ENG। ENGLISH भाषा के पहले तीन अक्षर “ENG ” हैं।
  • उसी तरह हिंदी में संदेश प्राप्त करने के लिए EPFOHO UAN HIN टाइप करें।
  • सुनिश्चित करें कि आपका यूएएन आपके बैंक खाते, आधार और पैन के साथ जुड़ा हुआ है, या नवीनतम जानकारी अपडेट जरूर करें।

How to check EPF balance in hindi using missed call | मिस्ड कॉल देके EPF बैलेंस कैसे चेक करे ?

यदि आप यूएएन साइट पर पंजीकृत हैं, तो आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 डायल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जांचें कि आपके बैंक खाते का विवरण, आधार और पैन सभी आपके यूएएन में लगाए गए हैं। आप अपने बॉस से उन्हें अपने लिए लगाने के लिए भी कह सकते हैं। यह सेवा निःशुल्क है

How to check EPF balance in hindi using EFPO portal | EFPO वेबसाइट से बैलेंस कैसे चेक करे ?

  • ईपीएफओ वेबसाइट ( EFPO portal ) के कर्मचारी अनुभाग पर और “सदस्य पासबुक” चुनें।
  • आप अपना यूएएन और पासवर्ड प्रदान करके पीएफ पासबुक तक पहुंच सकते हैं।
  • उद्घाटन और समापन शेष, साथ ही कर्मचारी और नियोक्ता योगदान, विस्तृत होंगे।
  • किसी भी पीएफ हस्तांतरण की कुल राशि, साथ ही अर्जित पीएफ ब्याज की राशि प्रदर्शित की जाएगी। ईपीएफ बैलेंस देखने के लिए पासबुक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

सो दोस्तों उम्मीद करती हूँ की आपको हमारी यह जानकारी How to check EPF balance in hindi पसंद आयी होगी। अगर आपकी कोई राय है तो हमें कमेंट बॉक्स लिख भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *