JioMart kya hai – रिलायंस जिओ मार्ट क्या है

JioMart को देश की सबसे बड़ी किराना मारकेट के रूप में देखा जा रहा है। रिलायन्स ग्रुप की तरफ से ये एक बहुत ही बड़ा initiative है।

अब तक यह एक ट्रायल के तौर पे था और नवी मुंबई के कुछ इलाको में लोग इसे इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन जिओ की तरफ से एक सूचना के अनुसार अब ये और जगहों पे भी लांच किया जा रहा है।

एक्सपर्ट की माने तो इनका ये वेंचर पहले से जमी हुई इ-कॉमर्स कम्पनीज जैसे Flipkart , Amazon या big basket को बड़ी टक्कर दे सकता है।

जिओ मार्ट क्या है , JioMart kya hai

Reliance JioMart, रिलायंस ग्रुप की तरफ से एक नया प्लेटफार्म है बिलकुल अमेज़न और फ्लिपकार्ट (Amazon एंड Flipkart ) की तरह पर ये थोड़ा अलग है इस तरह से की , Jio का aim लोकल रिटेलर्स यानि की लोकल दुकानदारों को customer से जोड़ना है। इसमें पूरा प्लेटफार्म जिओ (JIO ) का होगा।

यानि की वेबसाइट और Mobile App जिओ का होगा जिसपे दुकानदार रजिस्टर (register ) करके अपना सामान बेच सकते हैं।

यहाँ फल और सब्जियां, डेयरी और बेकरी, स्टेपल और व्यक्तिगत देखभाल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर ज्यादा जोर दिया गया है । उत्पादों को स्थानीय किराना स्टोर द्वारा प्रदान किया जाता है

 ग्राहक मुफ्त होम डिलीवरी और न्यूनतम ऑर्डर मूल्य जैसे लाभ उठा सकते हैं। ऑर्डर करने के लिए, ग्राहकों को वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। 

और रिलायंस इन चीजों पर अच्छा ऑफर भी दे रहा है। अच्छे discounts के साथ इस सर्विस को रिलायंस ने लांच किया है।

इनकी की वेबसाइट के अनुसार –

“हम आपको अपने घर के लिए आवश्यक सभी चीजों की खरीदारी की सुविधा प्रदान करते हैं – चाहे वह ताजा फल और सब्जियां हों, चावल, दाल, तेल, पैकेज्ड फूड, डेयरी आइटम, फ्रोजन, पालतू भोजन, घरेलू सफाई के सामान और पर्सनल केयर उत्पाद एक ही वर्चुअल से स्टोर, ” – JioMart


JioMart Ke Phayade – जिओ मार्ट के फायदे

JioMart एक नवीनतम इ-commerce platform है जिसके कई बेनिफिट्स हैं। उदहारण के लिए

  • पचास हजार से भी ज्यादा रोज मर्रा की इस्तेमाल होने वाली वस्तुंए हैं इनके पास
  • Free Home delivery का ऑप्शन है
  • किसी भी तरह का minimum order value नहीं है
  • एक्सप्रेस डिलीवरी ऑप्शन है अगर आपको सामान जल्दी चाहिए तो
  • अच्छी return policy
  • अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट हैं अभी

JioMart Ki website kya hai, जिओ मार्ट की वेबसाइट क्या है

JioMart की वेबसाइट है – https://www.jiomart.com/

और पड़ना चाहें तो यहाँ क्लिक करें

JioMart kya hai

अपने क्षेत्र में JioMart की उपलब्धता की जांच

अपने क्षेत्र में JioMart की उपलब्धता की जांच करने के लिए, ऑर्डर करते समय अपना पिनकोड दर्ज करें। लेखन के समय, JioMart उत्तर प्रदेश के वैशाली, गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में उपलब्ध है। 

TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार , JioMart दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता, गुड़गांव और देहरादून सहित कई टियर 1 और टियर 2 शहरों में सर्विस कर रहा है।

पर अगर आपको चेक करना है की यह सर्विस आपके एरिया में है की नहीं तो आप अपना पिन कोड डाल के चेक कर सकते हैं।


JioMart की पॉपुलर Categories

जैसा की हमने पहले कहा , Jio का फोकस इस वक़्त फल और सब्जियां, डेयरी और बेकरी, स्टेपल और व्यक्तिगत देखभाल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर ज्यादा है। सो पॉपुलर categroires हैं

  • फल और सब्जियां
  • डेरी ( दूध से बने सामान ) और बेकरी ( ब्रेड इत्यादि )
  • दाल, चावल, आटा, मसाले इत्यादि
  • Snacks जैसे चिप्स, नमकीन, इत्यादि
  • पेय ( चाय , कोल्डड्रिंक्स इत्यादि )
  • व्यक्तिगत देखभाल की वस्तुएं
  • घर के देखभाल की वस्तुएं
  • शिशु देखभाल की चीजें

इसके सिवा और भी बहुत सारी categories हैं


JioMart pe register kaise karen

JioMart की वेबसाइट पे जाएँ https://www.jiomart.com/ और “Sign In ” पे क्लिक करें

या direct इस लिंक पे क्लिक करें – https://www.jiomart.com/customer/account/login

यहाँ आपको अपने mobile ( मोबाइल ) नंबर से रजिस्टर करना पड़ेगा। OTP जो नंबर आप देंगे उसपे आएगा।


JioMart मोबाइल App

जिओ मार्ट की अभी मोबाइल aap release नहीं हुआ है. पर जल्द ही ये आपके android और IOS पे available hoga .

रिलायंस जियोमार्ट Aamzon और BigBasket जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से एक मजबूत प्रतिस्पर्धा का सामना करने जा रही है। लेकिन जिओ का नेटवर्क और subscriber base उसका एक बहुत बड़ा advantage है। वह इस पहले से पैर जमा चुके इ-कॉमर्स कंपनियों को अच्छा टक्कर देगी।


आप ये भी पढ़ना पसंद करेंगे

शिशुओं के लिए १५ स्वस्थ आहार

Caronavirus Lockdown में बच्चों को बिजी कैसे रखे


Amazon भारत में पहले से ही grocery market में प्रवेश कर चुकी है । ई-कॉमर्स कंपनी Coronavirus लॉकडाउन केदौरान पहले से ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रही है। 

पर Jio का प्लान थोड़ा अलग है। वह लोकल दुकानदारों को ग्राहकों से जोड़ देगी जो मार्किट में एक बिलकुल नया मॉडल बना देगा।

देखते है यह कितना change लाता है मारकेट में। उम्मीद करते हैं की आपको JioMart के बारे में information पसंद आई। JioMart Kya hai हमने समझा। हमें उम्मीद है की जल्दी से जल्दी JioMart आपके और हमारे एरिया में सर्विस provide करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *