Mithali Raj Biography In Hindi | मिताली राज की जीवनी

मिताली राज ( Mithali Raj

सखियों मिताली राज ( Mithali Raj )अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली दूसरी महिला बन गयीं है। आईये दोस्तों इन महान महिला क्रिकेटर के बारे में और जानते हैं। स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट Mithali Raj Biography Hindi में।

Mithali Raj मिताली राज एक पेशेवर भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर, राजस्थान, भारत में हुआ था। वो टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी करती हैं।

मिताली को क्रिकेट जगत की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है।

महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पास सबसे ज्यादा रन हैं और महिलाओं के एक दिवसीय मैच में 6000 रन की सीमा पार करने वाली एकमात्र क्रिकेटर हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली दूसरी महिला बन गयीं है.

मिताली सिर्फ बैट्समैन ही नहीं बल्कि एक अच्छी गेंदबाज भी हैं, जो राईट-आर्म लेग ब्रेक में माहिर हैं।

मिताली के पिता भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे और जोधपुर में पसटेड थे जब मिताली का जनम हुआ था।। मितली ने बचपन से ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू कर दिया था। उन्हें क्लासिकल डांस काफी पसंद था और बड़े होक वो यही करना चाहती थीं।

पर मिताली जी के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और वो अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए जाने लगीं ।

लेकिन आगे चलके डांस और क्रिकेट दोनों तरफ ध्यान देना बहुत मुश्किल हो गया था इसीलिए मिताली को दोनों में से किसी एक को चुनना था और मिताली ने क्रिकेट को चुना और आगे चल के एक महान क्रिकेटर बनीं।

मिताली राज ( Mithali Raj ) ने क्रिकेट कब खेलना शुरू किया?

मिताली ने 10 साल की छोटी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

मितालीऔर उनके बड़े भाई अपने स्कूल के दिनों में क्रिकेट की कोचिंग के लिए जाया करते थे।

मिताली को अपने बड़े भाई तो क्रिकेट खेलते देख उन्हें भी क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली।

दोस्तों मिताली राज ( Mithali Raj ) के कोच संपत कुमार थे। उन्होंने मिताली की प्रतिभा को पहचाना और कड़ी मेहनत करने को प्रेरित किया ।

मिताली के माता पिता उन्हें काफी प्रोत्साहित किया और हर तरह से सपोर्ट किया । मिताली ने भी कड़ी म्हणत की और अपने खेल से सबको इम्प्रेस किया और सिर्फ 17 साल मै उसका सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम मै कर लिया गया ।

घरेलू क्रिकेट ( Domestic Cricket ) में उन्होंने शुरुआत रेलवेज के लिए खेलकर की और एक स्टार की तरह उभर कर सामने आई। आज वो दुनिया की महानतम क्रिकेट खिलाड़िओं में से एक हैं।

मिताली राज ( Mithali Raj ) का खेल जीवन

1999 मै मिताली ( Mitali Raj )  ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर मै शुरुवात की और अपने डेब्यू मैच मै ही उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली ।

ODI Debut ( एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेब्यू )26th Jan 1999 against Ireland ( २६थ जनवरी १९९९ को इंरलैंड के खिलाफ )
Test Debut ( टेस्ट डेब्यू )14th January 2002 Vs England ( १४ जनुअरी २००२ – इंग्लैंड के खिलाफ )
T20 Debut ( T 20 डेब्यू )5 August 2006 Vs England ( ५ अगस्त २००६ – इंग्लैंड के खिलाफ )
T20 retirement ( रिटायरमेंट )On September 3, she announced her retirement from T20 International
( ३ सितम्बर को उन्होंने T 20 से रिटायरमेंट की घोषणा की )
Domestic Team
( घरेलू टीम )
Air India Women team,
Railways,
Asia Women XI,
India Blue Women
Coach ( कोच )Sampath Kumar
Batting Style ( बैटिंग स्टाइल )Right Hand ( राइट हैंड )
Bowling Stylle ( बोलिंग स्टाइल )Leg Break ( लेग ब्रेक )

जनवरी 2002 मै मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। लेकिन यह मैच उनके लिए अच्छा नहीं रहा और दुर्भाग्य से वो जीरो रन पर आउट हो गई ।

लेकिन तीसरी टेस्ट मै जबरदस्त वापसी करते हुये उन्होंने 214 रनों की अदभुत पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के करण रोल्टन के 209 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुये शानदार 214 रन बनाये और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ।

राज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 अगस्त 2006 को 37 गेंदों पर 28 रन बनाकर टी 20 ( T 20 ) कैरियर की शुरुआत की। भारत ने यह मैच आठ विकेट से जीता।

इस पोस्ट के लिखे जाने के समय के कुछ स्टेटिस्टिक्स

MatchInnsNORunsHSAve10050CtSt
टेस्ट101636632145114110
एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच212191536974125*50.53754550
टी 20898421236497*37.52017190
MatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10
टेस्ट105723202.66000
एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच2121017191803/04/2103/04/2111.373.1921.3000
टी 208916606000

मिताली राज ( Mithali Raj ) के रिकार्ड्स

1 – मिताली राज महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं और 6000 या अधिक रन बनाने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं

2 – मिताली राज , 200 या अधिक ODI मैचों में खेलने वाली पहली और एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। मिताली ने अब तक भारत के लिए 209 ODI खेले हैं

3- वह एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो दशकों तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने 26 जून, 1999 को डेब्यू किया और अब तक 20 वर्षों से अधिक समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।

4 – सभी श्रेणियों में क्रिकेटर के बीच उनका चौथा सबसे लंबा अंतर्राष्ट्रीय करियर है

5 -मिताली 5000 से अधिक ODI रन बनाने वाली केवल दो महिला क्रिकेटरों में से एक हैं और उन्होंने 50 से अधिक कैच भी लिया हैं

6 -मिताली राज ने 132 ODI मैचों में भारत की महिला टीम का नेतृत्व किया जो एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैचों की कप्तानी का रिकॉर्ड है

7 – उन्होंने महिलाओं की एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक बनाए हैं। मिताली ने 2017 में लगातार 7 अर्धशतक बनाए

8 – वह अभी भी सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने ODI शतक बनाया है। मिताली 16 साल और 205 दिन की थीं, जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

9 – मिताली 2000 या उससे अधिक T20I रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर थीं और अभी भी महिलाओं के T 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अग्रणी भारतीय रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 89 मैचों में 2364 रन बनाए हैं ।


मिताली राज ( Mithali Raj ) केअवार्ड्स

YearAward
2003अर्जुना अवार्ड से सम्मानित किया गया
2015पद्मा श्री से सम्मानित किया गया
2017Youth Sports Icon of Excellence Award
यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड
2017Vogue Sportsperson of the Year
वोग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ थे ईयर
2017बीबीसी 100 वीमेन अवार्ड
2017Wisden Leading Woman Cricketer in the World
विसडेन लीडिंग वीमेन क्रिकेटर ऑफ़ दा वर्ल्ड

सारांश

मिताली एक प्रेरणा स्रोत हैं। वो एक महान क्रिकेटर और खिलाडी है। उनकी जीवनी हम सबको लम्बे समय तक प्रेरित करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *