NEFT full form – NEFT Kya hai – NEFT कैसे करते हैं

आज का जमाना डिजिटल का है। इसे हम डिजिटल युग भी कहते हैं। इंटरनेट के जरिये आप मोबाइल फ़ोन से या कंप्यूटर से घर बैठे बैठे कई काम कर सकते हैं। उसी तरह बैंक के काम भी कर सकते है। उसमे से एक है किसी को पैसे ट्रांसफर करना। आपने लोगों से सुना होगा – भाई NEFT कर दो। सो जानते हैं इस NEFT के बारे में। NEFT full form, NEFT Kya hai और NEFT कैसे करते हैं।

NEFT full form – NEFT फुल फॉर्म

NEFT full form hai : National Electronic Funds Transfer ( नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर ). ये एक इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर सिस्टम है तो भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) मैनेज करता है।

NEFT Kya hai – NEFT क्या है

सो NEFT full form हमने जाना। पर NEFT Kya hai ? जैसा हमने पहले कहा , NEFT एक इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर सिस्टम है।

अब ये फण्ड ट्रांसफर क्या होता है। मन लीजिये आपको अपने पिता को कुछ पैसे भेजने हैं। तो आप कैसे भेजेंगे ? इसका एक तरीका यह है की आप बैंक जायेंगे और अपने पिता के अकाउंट में पैसा जमा करा देंगे। इसे फण्ड ट्रांसफर कहते हैं। यानि की पैसा ( यानि की फण्ड ) आपके अकाउंट से ट्रांसफर कर दिया गया और आपके पिता के अकाउंट में दाल दिया गया।

पर ये पुराना तरीका है। अब समय बदल गया है। जैसा हमने पहले कहा की आज का समय डिजिटल का है और अपने हर काम के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। उसी तरह आप बैंकिंग के लिए भी आप मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते है और घर बैठे ही आप पैसा अपने अकाउंट से अपने पिता के अकाउंट में भेज सकते है।

और यह ऑनलाइन तरीका संभव हुआ है इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर सिस्टम के माध्यम से। यह सिस्टम RBI यानि की भारतीय रिज़र्व बैंक चलता है और इसका नाम है NEFT . यानि की वो NEFT full form जिसकी हमने पिछले पैराग्राफ में बात की थी। और क्योंकि आप देश में किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं , इसलिए इसे National Electronic Funds Transfer कहते हैं।

NEFT काम कैसे करता है – NEFT kaam kaise karta hai?

सो आपने NEFT full form समझा और NEFT Kya hai ये भी जाना। पहले देखते हैं की NEFT काम कैसे करता है फिर देखेंगे की NEFT kaise karte hain.

NEFT ke kam karne ka process

देखते हैं की NEFT का प्रोसेस क्या है

  1. सबसे पहले कोई भी अकाउंट होल्डर जैसे की आप , अपने अकाउंट में लॉगिन करके एक फण्ड ट्रासंफर के लिए NEFT request करता है
  2. फिर आपकी बैंक शाखा एक संदेश तैयार करती है और अपने पूलिंग सेंटर (जिसे NEFT सेवा केंद्र भी कहा जाता है) को संदेश भेजती है।
  3. पूलिंग सेंटर अगले उपलब्ध बैच के लिए NEFT क्लियरिंग सेंटर (नेशनल क्लियरिंग सेल, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई द्वारा संचालित) को संदेश भेज देता है।
  4. NEFT क्लियरिंग सेंटर (नेशनल क्लियरिंग सेल, भारतीय रिज़र्व बैंक) ऐसे सरे संदेशों को इकठ्ठा करके जिसे पैसा भेजा गया है उसके बैंक के पूलिंग सेंटर को भेज देता है
  5. पूलिंग सेंटर गंतव्य बैंक को यह सन्देश भेज देता है

और इस तरह से पैसा एक बैंक अकाउंट से निकल के दूसरे बैंक अकाउंट में पहुँच जाता है।

है न कमाल का सिस्टम। ग्राहकों के लिए ये इस काम को बहुत आसान बना देता है पर इसके पीछे ये एक बड़ा टेक्निकल सिस्टम NEFT कहते हैं , काम करता है।

NEFT के फायदे क्या हैं – NEFT ke phayade kya hain

सो दोस्तों NEFT बड़े काम की चीज है। जानते हैं की NEFT ke phayade kya hain.

  1. सबसे बड़ा फायदा यह है की यह एक ऑनलाइन सिस्टम है इसलिए आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से कर सकते हैं। आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
  2. दूसरा आपको ये पता चल जाता है की पैसा पहुंच गया की नहीं। आपको SMS आ जाता है।
  3. पैसा उसी दिन पहुँच जाता है। दिन में कई बैच निकलते हैं सो आपका पैसा अगले बैच में ट्रांसफर हो जायेगा
  4. NEFT एकदम सुरक्षति और आसान तरीका है पैसे भेजने का

NEFT karte samay sawdhani kya barten – NEFT करते समय क्या ध्यान रखें ?

यद् रखिये NEFT की सारी जिम्मेदारी आपकी है। सो अगर आपने गलत अकाउंट पे पैसे भेज तो बैंक इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा। सो आपको आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप सही अकाउंट पे पैसा भेज रहे हैं।

के NEFT में सर्विस चार्ज लगता है

अगर आप NEFT ऑनलाइन अपने अकाउंट से करते हैं तो इसका कोई चार्ज नहीं लगता है। पर अगर आप बैंक शाखा में जेक NEFT का अर्जी देते हैं तो आपकी बैंक की शाखा कुछ सर्विस चार्ज ले सकती है। पर यह चार्ज बहुत ही काम होता है।

सो कहने का मतलब यह है की ये एक सुरक्षित और किफायती तरीका है पैसे भेजने का।

NEFT कैसे करते हैं – NEFT kaise karte hain

अब तक आपने समझा की NEFT full form क्या है और NEFT काम कैसे करता है। नीचे बताएँगे की आप होने बैंक अकाउंट से NEFT द्द्वारा पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ?

  1. सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉगिन करें ( Apne bank account me login karen) – अपने मोबाइल पे , या फिर लैपटॉप कंप्यूटर पे
  2. उसके बाद “फण्ड ट्रांसफर ” या ” ट्रांसफर फंड्स ” (“Fund transfer” ya “transfer fund” लिंक पे क्लिक करें
  3. वहां जाके “Add New Payee” लिंक पर क्लिक करें ( ऐड नई पेयी )
  4. आप जब नया Payee बनाएंगे तो आपसे को जिसको पैसे भेज रहें हैं उसका बैंक अकाउंट नंबर और उस बैंक का IFSC कोड मांगेगा। ये सब डालने के बाद आपको OTP आएगा।
  5. OTP कन्फर्म करने के बाद आप जिसे पैसे भेज रहे हैं उनका अकाउंट नंबर आपको दिखने लगेगा। अब आप उनको पैसे भेज सकते हैं NEFT के जरिये
  6. पैसे भेजने के लिए आपको उनका
    • अकाउंट सेलेक्ट करना है ,
    • फिर NEFT बटन सेलेक्ट करना है ,
    • कितने पैसे भेजना है वो एंट्री करना है
    • और बस सबमिट बटन दबा देना है
    • हो सकता है आपका बैंक आपको OTP भेजे , तो OTP आपको डाल के ट्रांसफर कन्फर्म करना होगा

NEFT लिमिट कितना है – NEFT ka limit kya hai ?

NEFT की अधिकतम सीमा बैंक पर निर्भर करती है और ग्राहक श्रेणी पर भी निर्भर करती हैं। उदाहरण के लिए, ICICI बैंक, NEFT को 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये की सीमा में रखता है । ऑनलाइन NEFT के लिए HDFC बैंक की 25 लाख रुपये की सीमा है। जबकि, SBI के पास खुदरा ग्राहकों के लिए 10 लाख रुपये की सीमा है।

सो बैंको का अलग अलग नियम है इसको लेके।


निष्कर्ष

सो दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको NEFT के बारे में जानकारी पसंद आयी । आपने जाना की , NEFT Kya hai और हम NEFT कैसे कर सकते हैं। NEFT full form क्या है ये भी जाना। दोस्तों ये एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है। बस आपको ऑनलाइन बैंकिंग करते समय जो सावधानी बरतनी चाहिए उसका ध्या रखें जैसे की अपना OTP और password किसी को न बताएं।

अगर आपकी कोई टिपण्णी है तो हमें जरूर लिख भेजें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *