Physical Education me career फिजिकल एजुकेशन (P .E ) – पढाई और कैरियर – दोस्तों आज समय बदल गया है। एक समय था जब हम सिर्फ इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे कैरियर और पढाई के बारे में ही सोच सकते थे।
आज लगभग हर फील्ड में ढेर सारे ऑप्शंस हैं। उसी तरह फिजिकल एजुकेशन एक उभरता एरिया है जो एक बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता है।
चलिए दोस्तोँ आज हम फिजिकल एजुकेशन (P .E ) की पढाई और इसमें कैरियर ऑप्शंस के बारे में जानते है (Physical Education me career)।
आज हमने देखा है की माता पिता भी बच्चों को खेल की तरफ प्रोत्साहित कर रहे हैं।
अगर आप को स्पोर्ट्स (खेल) पसंद हैं तो ये आपके लिए सिर्फ रूचि ही नहीं बल्कि अच्छा कैरियर ऑप्शन भी हो सकता है।
आजकल डिजिटल / इंटरनेट का जमाना है और बहुत से बच्चे मोबाइल / इंटरनेट की तरफ आकर्षित ज्यादा होते हैं और उनकी फिजिकल एक्टिविटी एकदम काम हो जाती है।
आजकल हमारे पेरेंट्स को इस बात का एहसास है इसलिए हमने देखा है की आजकल माता पिता बच्चों को खेल की तरफ प्रोत्साहित प्रोत्साहित करते है।
पर ये समझना भी जरूरी है की यही प्रोत्साहन एक अच्छा कैरियर बन सकता है।
इसलिए फिजिकल एजुकेशन (P E ) में कोर्सेज आपकी मदद करते हैं
- आप लोगो को स्पोर्ट्स की तरफ प्रोत्साहित कर सके ( Motivate people)
- आप शारीरिक शिक्षा के छेत्र में महारत हासिल कर सके ( Expertise in PE)
- आप स्पोर्ट्स मेडिसिन के बारे में समझ सके ( Sports Medicine )
- आपको अलग अलग स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग जरूरतों का ज्ञान हो
- आप लोगो को इस फील्ड में ट्रेनिंग दे सकें
Physical Education आज एक सब्जेक्ट है क्लास ११ वीं और १२ वीं में जो आपको इसकी तरफ प्रोत्साहित करता है। पर आइये जानते हैं की १२वीं के बाद पढाई के क्या रस्ते हैं।
फिजिकल एजुकेशन में १२वीं के बाद पढाई | Courses offered in Physical Education (after 12th)
- Certificate Course on Physical Education (C.P.Ed)
- Diploma in Physical Education (D.P.Ed)
- Bachelor of Physical Education (B.P.Ed)
- Master of Physical Education (M.P.Ed)
- PHD in Physical Education
फिजिकल एजुकेशन में कैरियर | Physical Education me career
आज के समय में इस एरिया में बहुत से कैरियर ऑप्शंस हैं। आप नीचे लिखे जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- स्पोर्ट्स शिक्छ्क (Sports Teacher ), स्कूल और कॉलेज में
- फिटनेस इंस्ट्रक्टर (Fitness Inspector)
- स्पोर्ट्स थेरेपिस्ट (Sports Therapist)
- स्पोर्ट्स journalist / स्पोर्ट्स रिपोर्टर (Sports Reporter)
- फिजिकल एजुकेशन ट्रेनर (Physical Education Trainer)
- स्पोर्ट्स मैनेजर इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी (Sports Manager with a Sports Management Company)
- कोच ( Sports Coach)
- मार्केटिंग (Marketing)
सो जैसा आपने देखा ऊपर लिखे जॉब्स काफी अच्छे हो सकतें है अगर आपको इस एरिया में रूचि है।
बहुत सरे स्पोर्ट्स क्लब, स्पोर्ट्स अकादमी, स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज , स्कूल्स , कॉलेजेस में ऐसे लोगों की जरूरत होती है।
Physical Education me career – फिजिकल एजुकेशन में पढाई कहाँ से करें
कुछ माने हुए कॉलेजेस जो फिजिकल एजुकेशन में अव्वल हैं
- लक्ष्मी बाई नेशनल कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन , त्रिवेंद्रम – link
- लक्ष्मी बाई नेशनल कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन , ग्वालियर – link
- Indira Gandhi Institute of Physical Education and Sports Sciences (IGIPESS) | इंद्रा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस – link
- चंद्रशेखर अगाशे कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन पुणे – link
- डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पोर्ट्स , शिवजी यूनिवर्सिटी , कोल्हापुर – link
- Sadguru Education Society’s College of Physical Education – Jalgaon, Maharashtra | कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन , जलगांव
- गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज , लखनऊ – link
- VNS कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज , भोपाल – link
- एमिटी स्कूल ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन , नॉएडा – link
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये information , courses and career in physical education, पसंद आयी. अगर आपके कुछ सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में भी अपने सवाल पूछ सकते हैं। या अगर आपका कोई फीडबैक हैं तो बता सकते है.