नारी पर कविता – शैलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
दोस्तों प्रस्तुत है शैलेन्द्र कुमार सिंह चौहान जी एक बहुत ही प्रेरणादायक है।
आईये इस कविता के बोल लेके आयीं हूं आपके के लिए – Poem on women empowerment
आया समय, उठो तुम नारी।
युग निर्माण तुम्हें करना है।।
आजादी की खुदी नींव में।
तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है।।
अपने को, कमजोर न समझो।
जननी हो सम्पूर्ण जगत की, गौरव हो।।
अपनी संस्कृति की, आहट हो स्वर्णिम आगत की।
तुम्हे नया इतिहास देश का, अपने कर्मो से रचना है।।
दुर्गा हो तुम, लक्ष्मी हो तुम।
सरस्वती हो सीता हो तुम।।
सत्य मार्ग, दिखलाने वाली, रामायण हो गीता हो तुम।
रूढ़ि विवशताओं के बन्धन, तोड़ तुम्हें आगे बढ़ना है।।
साहस , त्याग, दया ममता की, तुम प्रतीक हो अवतारी हो।
वक्त पड़े तो, लक्ष्मीबाई, वक्त पड़े तो झलकारी हो,
आँधी हो तूफान घिरा हो, पथ पर कभी नहीं रूकना है।।
शिक्षा हो या अर्थ जगत हो या सेवाये हों।
सरकारी पुरूषों के समान तुम भी हो।।
हर पद की सच्ची अधिकारी।
तुम्हें नये प्रतिमान सृजन के अपने हाथों से गढ़ना है।।
आपके लिए एक और कविता – कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
- Poem on women empowerment – आया समय, उठो तुम नारी
- सर्दियों में सूजन और फटने से बचाएं उंगलियां: इन गलतियों से बचें, वरना खुजली बढ़ा सकती है परेशानी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला कपूर खानदान, राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का दिया न्यौता
- बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी नाश्ता
- Debit Card kya hai – डेबिट कार्ड क्या है और क्यों जरूरी है ?